मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता-मेजबान रवि दुबे संगीत को अपनी ताकत नहीं मानते बल्कि खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।
जी टीवी से जारी बयान के मुताबिक, सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के होस्ट ने गायन-आधारित रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान रैपिंग में अपना हाथ आजमाया।
रवि ने कहा, संगीत मेरा आदर्श नहीं है, लेकिन मैंने हमेशा इससे जुड़ाव महसूस किया है। मैंने हमेशा अपने तरीके से संगीत की ओर वापसी की है।
उन्होंने कहा, आज, मैं संगीत से जुड़ता हूं और मैं इस मंच के माध्यम से और आप सभी के साथ जुड़ा हुआ हूं।
आगामी एपिसोड में शान एक प्रतियोगी के साथ गाते नजर आएंगे।
जम्मू, 24 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू से श्रीनगर राजमार्ग पर रविवार को एकतरफा यातायात की अनुमति होगी। इस दौरान वाहन केवल जम्मू से श्रीनगर जाएंगे।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, सभी फंसे हुए वाहन जिसमें ज्यादातर ट्रक हैं, को शनिवार रात को रवाना कर दिया गया था।
रामबन से रामसू तक का रास्ता प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है क्योंकि इलाके में भूस्खलन से राजमार्ग की लगातार नाकेबंदी हुई है।
पेट्रोलियम उत्पादों की कमी के कारण संभागीय प्रशासन ने एक बार फिर कश्मीर घाटी में पेट्रोल और डीजल की बिक्री सीमित करने का आदेश दिया है।
--आईएएनएस