नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चीन के वुहान के लिए रवाना हो गए, जहां वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री ने दौरे के संबंध में ट्वीट किया और कहा, मैं रणनीतिक और दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में चीन-भारत संबंधों की समीक्षा करूंगा।
उन्होंने कहा, राष्ट्रपति शी और मैं, द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वृहद मुद्दे पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
मोदी ने कहा, हमलोग मौजूदा और भविष्य के अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय विकास के हमारे संबंधित दृष्टिकोण और प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शंघाई सहयोग संगठन के मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस हफ्ते बीजिंग का दौरा किया था।
सैन फ्रांसिस्को, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। ऐसा लगता है कि स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संचालित होगा और न्यूरिलिंक के जरिए यह इंसानी दिमाग इंटरफेस की पेशकश कर सकता है। स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलोन मस्क ने एक ट्वीट में यह सुझाव दिया है।
प्रौद्योगिकी के बादशाह ने बुधवार देर रात एक ट्वीट में कहा, ओह वैसे मैं साइबोर्ग ड्रैगन का निर्माण करने जा रहा हूं।
इनवर्स की रिपोर्ट में कहा गया कि मस्क शायद अंतरिक्ष में इंटरनेट-संचालित सुपर-इंटेलीजेंस के साथ अंतरिक्षयात्रियों को ले जाना चाहते हैं।
मस्क की सभी कंपनियों में ड्रैगन नाम शामिल होता है, जिसमें ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भी है, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के आगे-पीछे चक्कर लगाता है।
स्पेसएक्स का वर्तमान में बिग फाल्कन रॉकेट, या बीएफआर बनाने का लक्ष्य है, जिसे मंगल ग्रह पर अन्वेषण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा -- इलोन मस्क इस लक्ष्य को 2022 तक प्राप्त करने की उम्मीद करते हैं।
बीएफआर इतना विशाल होगा कि इसे एक विशाल समुद्री मालवाहक जहाज से पानामा नहर होते हुए फ्लोरिडा के केप केनावेरल पहुंचाया जाएगा।
मस्क के मुताबिक, स्पेसएक्स का विशाल नया रॉकेट करीब 350 फीट लंबा होगा तथा इसका व्यास 30 फीट तक फैला होगा।
--आईएएनएस